Saturday, 21 January 2012

क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन उत्तराखंड उत्तरप्रदेश मे हो रहे चुनाव मे भगत सिंह लोक मंच द्वारा खड़े किये गए उम्मीदवारों को समर्थन कर रहा है यह मंच समाजवाद के लिए संघर्ष को संकल्पबद्ध है , क्रालोस का मानना है क़ि वर्तमान व्यवस्था पूंजीवादी है संसद तथा विधान सभा इस व्यवस्था का एक हिस्सा भर है , जब चुनाव मे जनता के एक हिस्से का भी भ्रम बना हो तब भी चुनाव मे क्रान्तिकारियो को उम्मीदवारों को खड़ा करके व्यवस्था को एक्सपोस करना चाहिए

No comments:

Post a Comment

चुनाव की आड़ में बिहार में नागरिकता परीक्षण (एन आर सी)

      चुनाव की आड़ में बिहार में नागरिकता परीक्षण (एन आर सी)       बिहार चुनाव में मोदी सरकार अपने फासीवादी एजेंडे को चुनाव आयोग के जरिए आगे...