Saturday, 19 July 2014

Against invasion of Gaza

             बेगुनाह फिलीस्तीनी जनता का कत्ले आम बंद करो

      इजरायली शासकों ने हमास की आड़ में गाज़ा पट्टी इलाके में रह रही  फिलिस्तीनी जनता पर हमला बोल  दिया हैं इस हमले में मासूम बच्चे भी मारे जा रहे हैं । इजरायली शासकों की यह करतूत बेहद घृणित है । इजरायली शासक वर्ग एक ओर बाहर फिलीस्तीनी जनता का तो दूसरी ओर देश के भीतर मेहनतकश जनता का दमन कर  रहा है ।
      प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध के दौर में अलग अलग मुल्कों में उत्पीड़ित व दबी कुचली गई यहूदी आबादी को फिलीस्तीन के एक हिस्से में बसाकर इजरायली राष्ट्र के रूप में मानयता दी गई । इस हिस्से में कुछ यहूदी आबादी पहले से रह रही थी । इस कौम के प्रति तब सहानुभूति की लहर थी । सभी प्रगतिशील, जनवादी व समाजवादी ताकतों ने इसका राष्ट्र के रूप में इसका  समर्थन किया  था ।
       लेकिन एक राष्ट्र के रूप में वजूद में आते ही यह अमेरिकी साम्राज्यवादी शासकों  द्वारा दी गई आर्थिक  व सैन्य सहायता के दम पर उत्पीड़क राष्ट्र बन गया । इसने धीरे धीरे पूरे ही फिलीस्तीन को हड़प जाने की ओर कदम बढ़ाए । फिलीस्तीनी जनता को पड़ोसी मुल्कों में भाग शरण लेने के लिए विवश कर दिया गया जबकि फिलिस्तीन  के गाज़ा व वेस्ट बैंक इलाके में इनकी स्थिति शरणार्थियों की तरह हो गई ।
      इस उत्पीड़न , अपमान व अत्याचार के खिलाफ फिलीस्तीनी मुक्ति संगठन ( पी एल ओ ) ने जुझारू संघर्ष किए । पी एल ओ  फिलीस्तीनी राष्ट्र के संघर्ष को आगे बढ़ा रहा था।  फिलीस्तीनी जनता ने इंतिफादा  के रूप में जबर्दस्त जुझारू संघर्ष किया कुर्बानी की मिसाल कायम की । पूरी दुनिया की जनता का ध्यान इस संघर्ष ने अपनी ओर खींचा ।
      लेकिन धूर्त इजरायली शासकों ने हमास जैसे आतंकी संगठन को खड़ा करके पी एल ओ  को खत्म करने की कुटिल योजना पर अमल किया । और पी एल ओ को कमजोर कर दिया । और यासिर अराफ़ात के नेतृत्व में चल रहा संघर्ष  फिलीस्तीनी राष्ट्र की मांग से पीछे हटते हुए एक  बेहद सीमित अधिकार वाली स्वायत्त फिलीस्तीनी औथोरीटी तक पहुँच गया ।
      इजरायली शासक इसके लिए भी तैयार नही वह जब तब इस क्षेत्र में  रह रही फिलीस्तीनी जनता पर अत्याधुनिक हथियारों से हमले कर हत्याएँ करता रहता  है । इजरायल द्वारा एक दौर में पैदा किया गया हमास आज उसी के खिलाफ चला गया है । इसके द्वारा किए जाने वाले हमलों की आड़ में इजरायली शासक निर्दोष फिलीस्तीनी जनता की हत्याएँ करते हैं।
      अमेरिकी साम्राज्यवादी इस वक्त अपने  केवल इजरायल की निंदा तक रोके हुए हैं  जैसा कि वह पहले से ही करते हुए आ रहे हैं । इजरायल पश्चिमी एशिया में अमेरिका के लठैत के रूप में में है । यह साम्राज्यवादी अमेरिका के लिए भूराजनीतिक महत्व रखता है ।
       इजरायली शासकों की इस घृणित कार्रवाई पर भारतीय शासक भी खामोश है । धुर दक्षिणपंथी सरकार इस पर चर्चा करने को भी तैयार  नहीं । भारतीय शासकों की यह खामोशी वाला रुख पिछले लंबे वक्त से है । एक दौर में फिलीस्तीनी जनता के मुक्ति संघर्ष का समर्थन करने वाला भारतीय शासक वर्ग इजरायल की ही तरह भूमिका अमेरिकी शासकों के लिए निभाने के लिए उत्सुक है ।
      वर्तमान में गाज़ा में रह रही फिलीस्तीनी जनता का कत्लेआम इसी की कड़ी है । दुनिया भर की  मजदूर मेहनतकश जनता , प्रगतिशील व जनवादी ताकतों को इजरायली शासकों की इस घृणित हमले की निंदा करते हुए उस पर इस हमले को तत्काल रोके जाने का दबाव बनाना चाहिए ।
       
     

     

        
         
       
     

       

No comments:

Post a Comment

चुनाव की आड़ में बिहार में नागरिकता परीक्षण (एन आर सी)

      चुनाव की आड़ में बिहार में नागरिकता परीक्षण (एन आर सी)       बिहार चुनाव में मोदी सरकार अपने फासीवादी एजेंडे को चुनाव आयोग के जरिए आगे...